केन्द्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के इंदौर स्थित प्रदेश के एकमात्र्र क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आरबीटीआई), नंदानगर, इंदौर में महिलाओं हेतु केश,त्वचा, ड्रेस मेकिंग, परिचर्चा (ब्यूटीशियन) से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है ।