मैं उद्यानिकी (हार्टिकल्चर) का पाठ्यक्रम करना चाहता हूँ । इससे संबंधित प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें । 

इसके अंतर्गत पौधों का संवर्धन, बागवानी, बगीचों का निर्माण, ग्रीन हाउसों का रखरखाव शामिल है । भारत में मसालों, कॉफी, चाय बागानों में इसके लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं । बीएससी (हार्टिकल्चर) का पाठ्यक्रम चार वर्षीय होता है, इसमें आगे एमएससी तथा पीएचडी भी की जा सकती है । इससे संबंधित संस्थान निम्नानुसार हैं- फेकल्टी ऑफ हार्टिकल्चर टीएनएयू कोयम्बटूर/ कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, दापोली/ कृषि महाविद्यालय, पुणे / कृषि विभाग, परभणी ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान