मदरसों में उर्दू की पढ़ाई के बाद अथवा 10+2 स्तर तक एक विषय के रूप में उर्दू का अध्ययन करने के उपरांत उर्दू भाषा में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी की जा सकती है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद आदि में उर्दू भाषा में उच्च अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में उर्दू का ज्ञान रखने वालों के लिए रोजगार की पर्याप्त संभावनाएँ हैं। अनुवादक, उद्घोषक, रचनाकार, गजलकार, नाटककार, टेलीविजन, आकाशवाणी व दूरदर्शन आदि क्षेत्रों में उर्दू जानने वालों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। उर्दू के जानकारों को समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में बतौर संपादक, उपसंपादक व नामानिगार (संवाददाता)आदि पदों पर रखा जाता है। प्रकाशन विभाग के अलावा जनसंपर्क विभाग, न्यायालय, खुफिया विभाग तथा शिक्षा विभाग में भी नौकरी के उजले अवसर उपलब्ध हैं।