मैं एयरफोर्स पायलट बनाना चाहती हूँ । कृपया मार्गदर्शन दें ।

इंडियन एयरफोर्स में युवतियों की भर्ती ऑफिसर कैडर के रूप में तीन वर्गों में होती है । हर साल लगभग 100 से अधिक युवतियाँ इंडियन एयरफोर्स की विभिन्न ब्रांचों में भर्ती की जाती हैं । इनमें से 12 युवतियों को सख्त प्रशिक्षण के बाद पायलट के तौर पर भर्ती किया जाता है । इसमें प्रवेश हेतु 19 से 23 वर्ष की अविवाहित युवतियाँ पात्र हैं । अकादमिक योग्यता के अंतर्गत बीई/बी.एससी. (फिजिक्स और मैथ्स सहित) के साथ यदि आप पायलट एप्टिट्यूड बैटरी टेस्ट उत्तीर्ण कर लेती हैं तो आपको पर्सनेलिटी टेस्ट (साइकोलॉजी टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू) के लिए किसी भी एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड जैसे देहरादून, वाराणसी, मैसूर में 4 से 6 दिन के लिए भेजा जाता है । यदि आप चुन ली जाती हैं तो मेडिकल टेस्ट के उपरांत कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप एक फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर सालाना 2 लाख रुपए से अधिक कमा सकती हैं । एयरफोर्स पायलट बनने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.careerairforce.inc.in पर लॉग ऑन कर सकती हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान