मैं कम्प्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स करना चाहता हूँ है ? इस क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावनाएँ हैं ? कम्प्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स कराने वाले देश के प्रतिष्ठिïत संस्थानों की जानकारी दें ।

कम्प्यूटर के आने के बाद से अकाउंटेंसी और अकाउंटेंट के काम करने के तरीके भी बहुत बदल गए हैं। संचार तकनीकी के क्षेत्र में आई क्रांति से अकाउंटेंसी का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा और इसने अकाउंटेंसी को मोटे-मोटे रजिस्टरों और बही खातों से छुटकारा दिला दिया। सरकारी तथा गैर सरकारी महकमों में इनकी जगह अब कम्प्यूटरों ने ले ली है, जिसमें हर तरह के डाटा का अथाह भंडार स्टोर किया जा सकता है। सभी छोटी-बड़ी कंपनियों को भी अब कॉमर्स एक्सपर्ट की बजाए कम्प्यूटर अकाउंटेंसी में एक्सपोर्ट व्यक्ति की तलाश होती है। अब जमाना कम्प्यूटर अकाउंटेंसी का है। कम्प्यूटर अकाउंटेंसी संबंधी कोर्स फिलहाल निजी क्षेत्र के संस्थानों में ही उपलब्ध हैं, जो कहीं अधिक व्यावहारिक साबित हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अभी भी कॉमर्स के ट्रेडीशनल कोर्स ही संचालित हैं। जल्दी नौकरी पाने की आकांक्षा रखने वाले युवाओं के लिए यह क्षेत्र काफी संभावनाओं से भरा है, क्योंकि कम्प्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स करने के तुरंत बाद नौकरी मिल जाती है। यदि आपकी इस क्षेत्र में रुचि है और जल्द जॉब पाना चाहते हैं तो बारहवीं के बाद कम्प्यूटर एकाउंटेंसी का कोर्स करने के लिए बारहवीं उत्तीर्ण होना ही पर्याप्त है। किसी भी विषय समूह से बारहवीं उत्तीर्ण उम्मीदवार 6 माह से 1 साल के कम्प्यूटर अकाउंटेंसी के कोर्स में पारंगत हो सकता है। यदि किसी ने पहले से ही बी.कॉम. कर रखा है, तो जॉब पाने के लिए कम्प्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स कर लेना उसके लिए बहुत फायदेमंद है। आज हर छोटी-बड़ी कंपनी में अकाउंट्स संबंधी सभी कार्य कम्प्यूटर की मदद से ही किए जाते हैं। सैलरी, वैट, बैलेंस शीट, इनकम टैक्स संबंधी विवरण आदि तैयार करने तक के लिए सॉफ्टवेयर बन गए हैं। इन सभी को हैंडल करने के लिए फिलहाल कम्प्यूटर अकाउंटेंसी में दक्ष लोगों की बड़ी संख्या में जरूरत है। ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में जानकारों के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। विदेशों में भी रोजगार की उजली संभावनाएँ हैं। कम्प्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स कराने वाले देश प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- द. इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर अकाउंटेंट्स, अशोक विहार क्राँसिंग, दिल्ली। द्य पीएल एकेडमी, कोलकाता। टेली एकेडमी, फ्रेंडस कॉलोनी, दिल्ली। कम्प्यूटर अकाïउंटेसी का कोर्स कराने वाली प्रायवेट संस्थाएँ देश तथा प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में स्थित हैं। जिनमें जानकारी लेकर एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रवेश लिया जा सकता है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान