आप कम अवधि का ऑनलाइन फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआयआय) पुणे से कर सकते है। कोविड-19 के कारण इस संस्थान में फिल्म एप्रिसिएशन का कोर्स ऑनलाइन कराना भी सुनिश्चित किया है। इसके तहत इंटरेक्टिव क्लासेस लगेंगी। लेक्चर्स में 90 फीसदी अटेंडेंस होने पर ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस कोर्स के बारे में एफटीआयआय की वेबसाइट www.ftii.ac.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।