मैं कॉमर्स से ग्रेजुएशन कर रही हूँ, अभी फाइनल ईयर में हूँ। आगे एमबीए में कौनसा स्पेशलाइजेशन लेना ठीक रहेगा ?

कॉमर्स से ग्रेजुएशन के बाद एमबीए में दो विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। पहला, कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए एमबीए (फाइनेंस) ठीक रहेगा, बशर्ते इस विषय में आपकी अच्छी पकड़ हो। दूसरा, देश के कई एमबीए संस्थान डुअल स्पेशलाइजेशन कराते हैं। अगर ऐसा कोई विकल्प आपको मिल जाए तो फाइनेंस और एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) लेना ठीक रहेगा। ऐसे छात्रों को रोजगार की कमी नहीं होती है। आपने देखा होगा कि ज्यादातर बड़ी कंपनियों में एचआर मैनेजर महिलाएँ होती हैं, क्योंकि विभिन्न सोच वाले व्यक्तियों को लेकर चलना एक बेहद धैर्य का काम होता है और ऐसा माना जाता है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक धैर्य होता है। अत: आप उक्त दोनों में से कोई भी विकल्प अपने लिए चुन सकती हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान