कोरियोग्राफर का अर्थ है नृत्य निर्देशक । नृत्य प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख अंग रहा है। कोरियोग्राफर के रूप में आपको सिनेमा, म्यूजिक वीडियो, फैशन शो, ड्रामा, स्टेज शो एवं किसी निजी सामूहिक समारोह में भी अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त अवसर विद्यमान हैं । एक बार स्थापित हो जाने पर इस क्षेत्र में कैरियर की उज्जवल संभावनाएँ विद्यमान हंै। कोरियोग्राफी प्रशिक्षण हेतु प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- ड्रामा इंस्टीट्यूट ऑफ कत्थक एंड कोरियोग्राफी नं. 37,17 वाँ क्रॉस मल्लेश्वरम,बैंगलौर, कदम्ब सेंटर फॉर डांस एंड म्यूजिक रिमल गार्डन, सी.डी. रोड, अहमदाबाद (गुजरात), श्यामक डावर इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स, सी-19, एवरेस्ट, जे. दादाजी रोड, जाटदेव, मुंबई, डी- 1061, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली-16