मैं छोटे पैमाने पर मोमबत्ती उद्योग प्रारंभ करना चाहता हूँ । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें । 

मोमबत्ती निर्माण अत्यंत लघु स्तर पर स्थापित किया जा सकता है । आजकल साधारण मोमबत्ती के साथ-साथ डिजाइनर मोमबत्तियाँ भी काफी प्रचलन में हैं । साधारण मोमबत्ती के निर्माण में किसी विशेष प्रकार के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है । पैराफीन मोम में स्टियरिक एसिड मिलाकर तरल मोम को लकड़ी अथवा एल्यूमीनियम के सांचे मे डालकर उसमें बत्ती/ धागा डाल दिया जाता है । सांचों को पानी में ठंडा कर मोमबत्ती तैयार कर ली जाती है । इस इकाई की कुल परियोजना लागत 10 हजार रु. से लेकर 80 हजार रु. तक हो सकती है । मशीनों/ उपकरणों (सांचों) की प्राप्ति हेतु आप निम्न स्थानों से संपर्क कर सकते हैं - 1. मे. कोल्हापुर केण्डिल वर्क्स,1435, लक्ष्मीपुरी, कोल्हापुर (महा.) 2. मे. मद्रास स्टोर्स, 61, गूजरपुरा रोड, अग्रवाल विश्रांति गृह के पास, जुमेराती, भोपाल (म.प्र.) 5462001 ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान