जनसम्पर्क में डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व मास्टर डिग्री की सुविधा कई संस्थानों में उपलब्ध है । इन पाठ्यक्रमों में दाखिला स्नातक के उपरांत लिखित चयन परीक्षा को उत्तीर्ण करने के उपरांत दिया जाता है । जनसंपर्क पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद छोटे-बड़े संस्थानों, कॉर्पोरेशन, अस्पताल, बैंक, होटल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी विभागों में बतौर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रूप में नौकरी की जा सकती है । जनसंपर्क मंे डिग्री/डिप्लोमा देने वाले प्रमुख संस्थान निम्न हैं- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) नई दिल्ली, सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन सेनापति बापत मार्ग पुणे, अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी, अलीगढ़, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली ।