मैं टूरिस्ट गाइड बनना चाहता हूँ । कृपया जानकारी प्रदान करें ?

लोगों के घूमने-फिरने के बढ़ते शौक ने पर्यटन उद्योग को विस्तृत आकाश दे दिया है। यही कारण है कि टूरिस्ट गाइड के रूप में युवाओं के सामने कॅरियर का अच्छा विकल्प मौजूद है। किसी भी देश की सामाजिक, सांस्कृतिक परम्पराओं से पर्यटकों को अवगत कराने में टूरिस्ट गाइड की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। यही वो कारण है जिसके चलते आज टूरिस्ट गाइड एक आकर्षक कॅरियर विकल्प के तौर पर अपनी जगह बना चुका है। किसी भी योग्य गाइड को संबंधित देश, राज्य या क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पर्यटन संबंधी जानकारी होना बहुत जरूरी है। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ गाइड के लिए संबंधित क्षेत्र की भाषा में भी दक्षता जरूरी है। इसके अलावा विदेशी भाषाओं जैसे- फ्रेंच, इटेलियन, जापानी आदि पर भी अच्छी पकड़ हो तो कहना ही क्या। विभिन्न भाषाओं के माहिर छात्रों को पर्यटन स्थलों के गाइड के रूप में आकर्षक वेतन पर रोजगार मिलने में बहुत आसानी होती है। अगर किसी गाइड को विभिन्न देशों और राज्यों की फ्लाइट, बस सेवा और रेल सेवा संबंधी जानकारी भी हो तो इस क्षेत्र में उसकी पैठ और गहरी हो जाती है। एक टूरिस्ट गाइड के रूप में कोई भी व्यक्ति किसी टै्रवल एजेंसी या बड़े-बड़े होटलों के साथ जुड सकता है। इसके अलावा वह स्वतंत्र रूप से भी ट्ररिस्ट गाइड का काम कर सकता है। लेकिन इसके लिए आपको भारतीय पर्यटन और ट्रैवल विभाग से टूरिस्ट गाइड का लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भारतीय पर्यटन और ट्रैवल विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास करना जरूरी होता है। टूरिस्ट गाइड का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, न्यू महरौली रोड, नई दिल्ली। दिल्ली पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान