मैं दृष्टिहीन हूँ। क्या मैं आईएएस की परीक्षा में शामिल हो सकती हूँ ?
ह्म् दृष्टिहीनों को सिविल सेवा परीक्षा में बैठने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। दृष्टिïहीनों को विकलांग कोटे के तहत आरक्षण की सुविधा भी मिलती है तथा दृष्टिïहीन उम्मीदवारों को परीक्षा अवधि में भी आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है।