मैं नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में प्रवेश लेना चाहता हूँ । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें ।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लेने के लिए एनडीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। एनडीए में बैठने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान विषयों गणित सहित 10 + 2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवार भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। 10 + 2 स्तर पर अगर भूगोल के साथ कला विषय है, तो नौसेना स्कंध के लिए उम्मीदवार पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एनडीए की परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष दो बार अप्रैल-मई व सितंबर-अक्टूबर में करता है। देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों सहित रोजगार समाचार, रोजगार और निर्माण आदि में इस आशय की सूचना प्रकाशित की जाती है। देश की रक्षा सेवाओं में प्रवेश तथा प्रशिक्षण के लिए एनडीए देश की सबसे प्रतिष्ठिïत व महत्वपूर्ण अकादमी है। एनडीए में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठï प्रकार के दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला गणित का तथा दूसरा सामान्य ज्ञान योग्यता परीक्षण का। लिखित परीक्षा के निर्धारित अंक 900 होते हैं। जिसमें गणित परीक्षा के 300 अंक और सामान्य ज्ञान योग्यता परीक्षा के 600 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण किया जाता है तथा उसमें सफल उम्मीदवारों का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के रक्षा कैडेटों के रूप में चयन किया जाता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान