पर्यावरण विज्ञान में पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कुछ संस्थान इस प्रकार हैं- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद, बिहार, स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंसेज, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, मद्रास विश्वविद्यालय, सेंचुरी बिल्डिंग, चेपक, चेन्नई, जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता स्कूल ऑफ साइंसेज, गुजरात विश्वविद्यालय, नवरंगपुरा, अहमदाबाद आदि । जिन लोगों को पर्याववण विज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है, उन्हें परियोजना अधिकारी, अनुसंधान अधिकारी या परामर्शदाता के रूप में कार्य मिल सकता है । अनुसंधान संस्थानों और पर्यावरण संबंधी समस्याओं का निराकरण करने वाले सरकारी विभागों में भी रोजगार के प्रचुर अवसर उपलब्ध हैं । .