मैं फाइनेंशियल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का कोई कोर्स करना चाहता हूँ। करियर की ²ष्टि से कौनसा कोर्स करना ठीक रहेगा ?

वैसे तो बाजार में सैकड़ों फाइनेंशियल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और इनको सिखाने वाले निजी संस्थान उपलब्ध हैं, लेकिन भारतीय व्यापार संस्थानों में जिन अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर्स का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है, उनमें टैली सबसे आगे है। इसके बाद बिजी, क्विकबुक, सरल और प्रॉफिट बुक्स जैसे सॉफ्टवेयर की बारी आती है। इन अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर्स को भारतीय व्यापार प्रतिष्ठानों में काफी पसंद किया जाता है। यदि फाइनेंशियल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का इनमें से कोई कोर्स कर लिया जाए तो करियर में बेहतर मुकाम पाने में आपको काफी मदद मिलेगी।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान