फाइनेंशियल सेक्टर अब केवल आँकड़ों तथा फ्लो चाट्र्स तक ही सीमित नहीं रह गया है। इसमें लगातार परिवर्तन हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट लिमिटेड, मुंबई इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर दो वर्षीय फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट का कोर्स संचालित करता है। इस कोर्स की मान्यता पूरे देश में है। इस कोर्स में कैट के परसेंटाइल स्कोर के अलावा संस्थान द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर प्रवेश मिलता है। इस कोर्स को करने के उपरांत शुरुआती वेतन पैकेज 3 से 4 लाख रुपए सालाना का मिल जाता है।