फार्मेसी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र डी. फार्मा, बी. फार्मा या एम. फार्मा करके कैरियर बना सकते हैं । बी. फार्मा उत्तीर्ण छात्र मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट, विश्लेषणात्मक केमिस्ट, चिकित्सा प्रतिनिधि, ड्रग विश्लेषण और मेडिकल कॉलेज के फॉर्माकोलॉजी विभाग में डिप्लोमा फार्मेसी शिक्षक का कार्य कर सकते हैं । एम.फार्मा उत्तीर्ण छात्र संबंधित पदों के अलावा मैन्यूफैक्चरिंग अधिकारी, उत्पादन विकास अधिकारी, विश्लेषणात्मक अधिकारी और प्रयोगशाला में जूनियर वैज्ञानिक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं । डी. फार्मा में उत्तीर्ण छात्र फार्मासिस्ट, खुदरा व थोक दवा विक्रेता, बिक्री प्रतिनिधि, दवाईयों की रीपैकिंग और निर्माणाधीन दवाई विक्रेता आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं ।