फ्लाइट पर्सर बनने हेतु न्यूनतम बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कद पाँच फीट 7 इंच से अधिक होना चाहिए। वजन कद के अनुपात में हो, बिना चश्मे के साफ दिखता हो, हिन्दी व अंग्रेजी आती हो तथा उम्मीदवार शारीरिक तौर पर पूर्णत: फिट हो। प्राथमिक उपचार की जानकारी होना आवश्यक है। उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए एवं आयु सीमा 17 से 23 वर्ष केे बीच होना चाहिए। होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा किए उम्मीदवारों को इस हेतु प्राथमिकता दी जाती है।