मैं बायोइंफॉर्मेटिक्स विषय के साथ बीटेक कर रहा हूँ। बायोइंफॉर्मेटिक्स में एमटेक कहाँ से किया जा सकता है ? इस क्षेत्र में करियर के क्या अवसर हैं ?

बायोइंफॉर्मेटिक्स एक उभरता हुआ क्षेत्र है। भारत में बायोइंफॉर्मेटिक्स इंडस्ट्री की सालाना विकास दर 10 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में विदेशी निवेश भी काफी बढ़ रहा है। ऐेसे में अच्छे वेतन पैकेज वाली नौकरियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कई विश्वविद्यालय और संस्थानों में बायोइंफॉर्मेटिक्स के एमएससी और एमटेक कोर्स उपलब्ध हैं। पुणे, विश्वविद्यालय, पुणे, कोलकोता विश्वविद्यालय, कोलकाता, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़, मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी आदि में बायोइंफॉर्मेटिक्स के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स उपलब्ध हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान