राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना स्कंधों में प्रवेश हेतु संघ लोक सेवा आयोग वर्ष में दो बार चयन परीक्षा आयोजित करता है । इसके लिए उम्र साढ़े 16 से 19 वर्ष के बीच होना चाहिए । राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थलसेना स्कंध के लिए प्रतियोगी का मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10 + 2 के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी होता है, जबकि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायुसेना, नौसेना स्कंध के लिए आवेदक का भौतिकी, गणित विषय के साथ12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है । एनडीए में जाने के लिए ऊँचाई कम से कम 157.5 से.मी. व एयरफोर्स के लिए 162.5 से.मी. जरूरी है । एनडीए के लिए रोजगार समाचार तथा रोजगार निर्माण में विज्ञापन प्रकाशित होते हैं । इसके आधार पर प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं ।