सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) भारत सरकार की एक मुख्य जांच एजेंसी है। सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए साथ ही सीजीएल एसएससी परीक्षा पास करना आवश्यक है। सीबीआई में अलग अलग पदों पर भर्ती दो प्रक्रियाओं के आधार पर की जाती है। जिसमे पहली प्रक्रिया में यह भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है और दूसरी प्रक्रिया में डेपुटेशन के आधार पर इसके अलावा सीबीआई में सीधी भर्ती सिर्फ सब इंस्पेक्टर के लिए होती हैं और यह भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है। सीबीआई में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सीबीआई की परीक्षा लिखित एवं इंटरव्यू इन दो भागो में बांटी गई होती है। यदि आप लिखित परीक्षा में सफल होते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में क्वालीफाई होने के बाद सीबीआईमें भर्ती होने का जॉइनिंग लेटर दिया जाता है।