यदि आप वास्तव में परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं तो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद एमबीए करने के लिए विदेश जा सकती हैं । आप पहले बीएससी में अच्छे अंक लाईए, फिर विदेश जाने के लिए जीआरई व टॉफेल परीक्षाएँ पास करें । यदि इन दोनों परीक्षाओं में आप अच्छे अंक लाती हैं तो स्कालरशिप के साथ विदेश के किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश हो जाएगा या फिर उच्च शिक्षा के लिए किसी भारतीय बैंक से आसान उच्च शिक्षा ऋण लेकर विदेश पढ़ाई के लिए जा सकेंगी ।