मैं बी.काम प्रथम वर्ष की छात्रा हूँ, मैं स्नातक के पश्चात् किन-किन परीक्षाओं में बैठ सकती हूँ तथा स्नातक के उपरांत कौनसे कोर्स कर सकती हूँ ।

आप स्नातक के पश्चात राज्य सेवा परीक्षा, सिविल सेवा परीक्षा, कैट परीक्षा (एमबीए) बैंकों की परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षा में बैठ सकती हैं . इसके अलावा, विदेश व्यापार, विदेशी भाषा, एमबीए, सेल्स एवं मार्केटिंग, इवेंट्स मैनेजमेंट, बीमा विशेषज्ञ, सी.एफए (चार्टर्ड फायनेंस एनालिस्ट) पत्रकारिता आदि कोर्स कर सकती हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान