बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी (पीओ) प्रारंभिक परीक्षा-2019 की तैयारी के लिए सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य मानसिक योग्यता तथा तर्कशक्ति परीक्षण के लिए गहन तैयारी जरूरी है। गणित के लिए बैंकिंग सर्विसेज क्रॉनिकल पत्रिका, आर.एस. अग्रवाल एवं एम. टायरा की पुस्तकें, तर्कशक्ति के लिए एस.के. पांडे की पुस्तक, अंग्रेजी के लिए राजेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि की पुस्तकें बहुत लाभकारी सिद्ध होंगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की मासिक पत्रिकाओं- सामान्य ज्ञान दर्पण, प्रतियोगिता निर्देशिका एवं कम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू में दिए जा रहे बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र एवं अध्ययन सामग्री बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी ।