मैं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

महिलाओं को अत्याचारों तथा शोषण से बचाने एवं उन्हें समर्थ बनाने के लिए नारी जाग्रति की आवश्यकता है। इसके लिए आप महिला सशक्तिकरण और विकास में डिप्लोमा का एकवर्षीय कोर्स कर सकती हैं। यह कोर्स इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है। इस कोर्स को करने के लिए बारहवीं या इसके समकक्ष अथवा दसवीं के साथ किसी भी स्तर पर महिला विकास से संबद्ध क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव आवश्यकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप महिलाओं के लिए काम कर रहे विभिन्न शासकीय अथवा प्राइवेट संस्थानों में रोजगार के अवसर तलाश सकती हैं। इसके अलावा महिलाओं के विकास के लिए निजी संस्थान अथवा एनजीओ खोलकर भी सेवा कर सकती हैं। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.ignourcd.ac.in पर लॉग ऑन करें।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान