मैं माइक्रोबायोलॉजी में एम.एससी. प्रीवियस की छात्र/छात्रा हूँ । मुझे इस डिग्री के बाद नौकरी की संभावनाओं के बारे में बताएँ । 

माइक्रोबायलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने पर शोध आधारित मेडिसिन जॉब जैसे हॉस्पिटल और पैथोलॉजिकल लैब, डायग्नोसिस सेंटर और डिसीज ट्रीटमेंट के क्षेेत्र में काफी अवसर हैं । साथ ही फार्मास्यूटिकल, फूड बेवरेज, वॉटर प्रोसेसिंग, बॉटलिंग इंडस्ट्री और होटल में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रूप में भी अवसर हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान