मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर की छात्रा हूँ। क्या यह ब्राँच लड़कियों के लिए करियर की ²ष्टि से ठीक है ? 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्राँच में लड़कियों के लिए करियर के उतने ही उजले अवसर हैं जितने लडक़ों के लिए हैं। वर्तमान समय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी लड़कियाँ बुलंदियों को छू रही हैं। उल्लेखनीय है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग को इंजीनियरिंग की एवरग्रीन ब्रांच कहा जाता है। एक मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में आप इंजीनियरिंग के सबसे विस्तृत क्षेत्रों में से एक में काम करेंगी। आपके लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग के हर क्षेत्र में नौकरी एवं रोजगार के अवसर होंगे। मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में आप डिजाइन, उत्पादन, शोध, विकास, मैनेजमेंट या मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़ सकती हैं। मैकेनिकल इंजीनियर से यह उम्मीद की जाती है कि वह लगातार स्वयं को नई तकनीक के अनुरूप विकसित करता रहे, उपकरणों को री-डिजाइन और नए उपकरण बनाता रहे। इस कार्य में भी आपके लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। मैकेनिकल इंजीनियर के लिए यह जरूरी है कि वह प्रोजेक्ट और प्लांट को डिजाइन करे और उसका नियंत्रण करे। यह क्षेत्र भी आपको रोजगार देगा। आप अच्छे अंकों से अपनी डिग्री पूरी करें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान