मैं मैथ्स स्ट्रीम कक्षा बारहवीं का छात्र हूँ और मैं इंडियन एयरफोर्स में पायलेट बनना चाहता हूँ, कृपया चयन प्रक्रिया बताइए ?

आप 12वीं के बाद एनडीए परीक्षा देकर इंडियन एयरफोर्स में पायलेट बनने की डगर पर आगे बढ़ सकते हैं। एनडीए में शामिल होने के लिए 12वीं गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एनडीए परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं| एयरफोर्स में पायलेट की चयन प्रक्रिया में जो युवा सभी प्रकार के परीक्षणों में सफल हो जाते हैं, उन्हें पायलेट संबंधी निर्धारित प्रशिक्षण दिया जाता है| इंडियन एयरफोर्स में पायलेट बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद सीडीएस परीक्षा से भी मौका प्राप्त किया जा सकता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान