एमबीए में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री है । कुछ संस्थानों में सीधे प्रवेश मिलता है, जबकि अच्छे संस्थान कैट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देेते हैं । आईआईएम और एमडीआई गुडगाँव, आईएमआई, नई दिल्ली, एमआईसीए अहमदाबाद, एसपीजेन मुंबई व टीएपीएमआई, मणिपाल जैसे अच्छे संस्थानों में प्रवेश कैट में पात्रता परीक्षा के आधार पर होता है । बी समूह के मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश मेट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है । महाराष्ट्र के बिजनेस व मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश सीईटी टेस्ट के आधार पर होता है । मध्यप्रदेश के मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल की एमईटी परीक्षा के आधार पर होता है । कैट परीक्षा की तैयारी से आप दूसरी मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षाएँ भी दे सकते हैं । एम.बी.ए में प्रवेश हेतु तार्किक योग्यता, अंग्रेजी एवं गणित पर विशेष ध्यान देना जरूरी है ।