यूजीसी द्वारा प्रति वर्ष मई तथा दिसम्बर में प्राध्यापक पात्रता परीक्षा (नेट) और कनिष्ठ शोधवृत्ति परीक्षा आयोजित की जाती है । नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में प्राध्यापक पद पर भर्ती होने के पात्र हो जाते हैं, जबकि कनिष्ठ शोधवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को उसके द्वारा चयनित विषय में शोध हेतु 5,000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है । इस परीक्षा में बैठने हेतु अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । प्राध्यापक परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है, जबकि शोधवृत्ति के लिए अभ्यर्थी की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । विभिन्न विषयों की तैयारी हेतु स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ी गई पाठ्य पुस्तकों को नेट के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन संदर्भ बनाया जाना चाहिए । विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली से संपर्क किया जा सकता है ।