मैं रंग-बिरंगी मोमबत्तियाँ बनाने का लघु उद्योग खोलना चाहता/चाहती हूँ । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

रंग-बिरंगी खूबसूरत मोमबत्तियाँ अपनी सुंदरता के साथ, अपनी झिलमिलाती रोशनी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। एक जमाना था, जब मोमबत्तियाँ केवल सफेद, लाल, हरे या पीले रंगों में ही आती थीं और इनका उपयोग क्रिसमस, जन्मदिन, घर में या चर्च में जलाने के लिए होता था, लेकिन अब इसका स्वरूप बदल गया है। वर्तमान में पाँच सितारा होटलों से लेकर घरों के ड्राइंगरुम, लिविंगरूम, डाइनिंग डेबल आदि में भी सजावट के लिए डिजायनर रंग-बिरंगी मोमबत्तियों का उपयोग होने लगा है। इनकी बढ़ती माँग को देखते हुए अब मोमबत्तियों के एक्सक्लुसिव स्टोर भी खुल रहे हैं। आजकल मार्केट में कई तरह की मोमबत्तियाँ मौजूद हैं, जैसे अरोया मोमबत्ती, फ्लोटिंग मोमबत्ती (पानी में तैरने वाली), मेडिकेटेड मोमबत्ती, रोमांस इनहांसिंग मोमबत्ती आदि। मोमबत्ती का लघु उद्योग खोलने के लिए ज्यादा पूँजी की जरूरत नहीं होती। इसमें कच्चे माल के रूप में मोम (वैक्स), जैल, सेंट, रंग तथा इन्हें संवारने के लिए पत्थर, मोती, सितारे और अन्य सजावटी सामान, धागे आदि की जरूरत पड़ती है। मोम पिघलाने के लिए बड़े बर्तन और चूल्हा तथा मोमबत्तियों को अलग-अलग आकार देने के लिए विभिन्न आकृति के सांचों की जरूरत होती है। चूँकि मोमबत्ती उद्योग लघु उद्योग की श्रेणी में आता है इसलिए सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए नए उद्यमियों को प्रोत्साहित भी कर रही है। मोमबत्ती उद्योग हेतु ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। रंग-बिरंगी मोमबत्तियों का निर्माण वैसे तो रचनात्मक काम है। इसमें डिजाइन के साथ कलर कॉम्बिनेशन और मार्केट डिमांट को समझने की जरूरत होती है। इसकी निर्माण प्रक्रिया को समझने हेतु इस क्षेत्र में प्रशिक्षण की जरूरत होती है। प्रशिक्षण में इसके उत्पादन की बारीकियाँ सीखने को मिलती हैं जो एक सफल उद्यमी बनने की पहली सीढ़ी है। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र से प्रशिक्षण हेतु संपर्क किया जा सकता है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा भी प्रशिक्षण एवं ऋण की सुविधा उपलब्ध है। मोमबत्ती निर्माण से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.kvic.in लॉग ऑन करें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान