मैं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। 

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (नेशनल डिजास्टर रिलिफ फोर्स-एनडीआरएफ) एक पुलिस बल है। जिसका निर्माण 'डिज़ास्टर मैनेज़मेंट ऐक्ट 2005 के तहत किसी आपदा के समय प्रभावितों और हताहतों की मदद के लिए की गई है। एनडीआरएफ की बटालियनें देश भर में 9 विभिन्न स्थानों पर तैनात रहती हैं। किसी आने वाली आपदा की पूर्व सूचना मिलते ही ये बल राज्य अधिकारियों की मंजूरी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं ताकि आने वाली मुसीबत से लोगो को पहले ही बचाया जा सके। आप आपदा प्रबंधन के कोर्स करने के उपरांत आप इस फोर्स में सेवा देने के योग्य हो जाएँगे। एनडीआरएफ में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं जिनके लिए समय-समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस हेतु आप इस संस्थान की वेबसाइट www.ndrf.gov.in नियमित रूप से देखते रहें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान