मैं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूँ । जानकारी दें।  

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया मार्च-अप्रैल माह में आरभ होती है । प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का स्नातक एवं कम से कम दस नाटकों में भाग लिया होना अनिवार्य है । आवेदक के लिए यह भी जरूरी है कि उसे हिंदी एवं अँग्रेजी भाषा का ज्ञान हो और उसकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो । इसमें कुल बीस स्थान हैं जिसमें चार सीटें अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित हैं । सभी चुने गए छात्रों को अपने शैक्षिक व्यय के लिए 2 हजार रुपए मासिक की छात्रवृत्ति भी दी जाती है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान