राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की एयरफोर्स विंग में प्रवेश हेतु एनडीए प्रवेश परीक्षा में सफल होना होता है। उम्मीदवार को विज्ञान विषयों (गणित सहित) बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवार भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एनडीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष दो बार अप्रैल-मई व सितंबर -अक्टूबर में करता है। देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों सहित रोजगार समाचार में इस आशय की सूचना प्रकाशित की जाती है।