मैं रेडियो जॉकी (आर.जे.) बनना चाहता/चाहती हूँ । इसके लिए व्यक्तित्व में कौन-कौनसे गुण होने चाहिए?

रेडियो जॉकी बनने के लिए सबसे पहले आपके व्यक्तित्व में कुछ खास गुणों का होना जरूरी है । इनमें बहिर्मुखी और वाचालता प्रमुख हैं । वाचालता से यहाँ मतलब है, घंटों तक श्रोताओं के साथ एकतरफा संवाद करना और उनका मनोरंजन करते रहना है । यह एक खास कला है, जिसमें माहिर हुए बिना एक सफल आर.जे. के तौर पर खुद को स्थापित करना बहुत कठिन है । इसके अलावा बेहतरीन आवाज और वॉइस मॉड्युलेशन इस प्रोफेशन के लिए जरूरी है । निजी क्षेत्र के कई संस्थानों में इससे संबंधित कई शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जाते हैं । इस तरह की शुुरुआती ट्रेनिंग के बाद विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों और निजी क्षेत्र द्वारा संचालित एफएम रेडियो में ऑडिशन देकर आप आर.जे. की नौकरी पा सकते हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान