प्रतिभावान युवा स्नातकों के लिए रोड्स स्कॉलरशिप (इंडिया) के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर माह में प्रारंभ होती है । छात्रवृत्ति के लिए एप्लाइड साइंस, कला, मेडिसिन में प्रथम श्रेणी में ऑनर्स उपाधि होना चाहिए । शैक्षिक उपलब्धियों के अतिरिक्त खेलकूद, थिएटर, सामाजिक कार्यों आदि में भी अभिरुचि के पर्याप्त प्रमाण होने चाहिए । विस्तृत जानकारी के लिए आप इस पते पर संपर्क करें- सेक्रेटरी, रोड्स स्कॉलरशिप (इंडिया) द्वारा आईसीजीईबी, पोस्ट बॉक्स नं. 10504, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली 1100067 ।