मैं लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना में रुचि रखता हूँ लेकिन इकाई का चयन नहीं कर पा रहा हूँ। कृपया मार्गदर्शन करें एवं ऋण के बारे में भी बताएँ । 

किसी भी इकाई का चयन करने से पहले यह तय कर लें कि आप किस इकाई में रुचि रखते हैं । इसके अलावा जहाँ पर आप इकाई खोलना चाहते हैं, उस क्षेत्र का सर्वेक्षण कर लें तो बहुत अच्छा होगा । इसके बाद जिस वस्तु की माँग जहाँ पर ज्यादा हो, उसी की इकाई वहाँ लगाएँ तो बेहतर होगा । प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही अपने जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर ऋण प्राप्त कर सकता है । मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थित उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्रों पर भी इस हेतु संपर्क कर सकते हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान