मैं विकास संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

विकास संचार में जनता को उनके सामाजिक- आर्थिक वातावरण में शिक्षित करना, आत्मनिर्भरता का निर्माण, निर्णय लेने की प्रक्रिया में लोगों को शामिल करना, संघर्षों से निपटने की योग्यता अर्जित करने के लिए लोगों को प्रेरित करना तथा लोगों की मदद करना शामिल है। यह एक मंच है, जो जनता को अधिकतम प्रयासों के साथ विकास गतिविधियों में सक्रिय और मेधावी भागीदारी के लिए शिक्षित और गतिशील बनाता है। विकास संचार का पाठ्यक्रम स्नातक के उपरांत किया जा सकता है। विकास संचार का कोर्स अनवर जमाल किदवई, जनसंचार अनुसंधान केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान