मैं विदेशी भाषा सीखना चाहता/चाहती हूँ । कृपया मुझे विदेशी भाषा सिखाने वाली किसी वेबसाइट की जानकारी प्रदान करें।

आधुनिकीकरण के प्रभाव के चलते आज सरहदें तेजी से सिमटती जा रही हैं। भारतीय युवा उच्च शिक्षा और बेहतर रोजगार की तलाश में न केवल ब्रिटेन, अमेरिका बल्कि विश्व में कहीं भी जाने को तैयार खड़ा नजर आ रहा है। ऐसे में सफलता के लिए तकनीकी ज्ञान से साथ-साथ भाषागत ज्ञान का होना भी आवश्यक हो चला है। युवा पीढ़ी की इन्हीं आवश्यकताओं को समझते हुए वेबसाइट- www.edufind.com तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर जहाँ एक ओर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान उपलब्ध कराया गया है, वहीं दूसरी ओर आपके लिए स्पेनिश, इटेलियन, फे्रंच, जर्मनी, चाइनीज, जेपेनीज, रशियन आदि विदेशी भाषाओं को सीखने के विकल्प भी उपलब्ध हैं। विदेशी भाषाओं के अलावा इस वेबसाइट पर पंजाबी, उर्दू, तमिल, तेलुगु, संस्कृत और बंगाली भाषा सीखने का विकल्प भी मौजूद है। अब यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है कि आपको कौनसी भाषा पसंद है और किस भाषा को आप अपने कॅरियर के लिहाज से अहम मानकर सीखना चाहते हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान