वर्तमान में समाज कल्याण, सामाजिक एवं मनो-सामाजिक समस्याओं के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएँ हैं । विकलांग कल्याण के अंतर्गत व्यावसायिक पुनर्वसन केंद्र, जिला पुनर्वसन केंद्र, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र और अनेक स्वैच्छिक संस्थानों मे अधिकांश पदों पर समाजसेवा में उपाधि धारकों को प्राथमिकता दी जाती है । समाज कार्य में कैरियर खोजने वाले छात्र/छात्राओं के लिए इंदौर स्थित इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क सबसे उपयोगी सिद्ध हो सकता है । यहाँ पर समाज कार्य का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम.एस. डब्ल्यू. उपलब्ध है । 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला कोई भी स्नातक छात्र/छात्रा इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं । प्रवेश के लिए अधिकतम आयु-सीमा 28 वर्ष है । लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयन किया जाता है । इसी महाविद्यालय में मानव संसाधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी है । इसमें प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर पर 55 प्रतिशत अंक है । भोपाल स्थित स्कूल ऑफ सोशल वर्क से समाज कार्य की स्नातक डिग्री बी.एस. डब्ल्यू, प्राप्त की जा सकती है । अन्य प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, पालीवाल पार्क, आगरा, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क, काशी विद्यापीठ, वाराणसी, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क, लखनऊ, उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, प्रतापनगर, उदयपुर ।