मैं साइबर लॉ के क्षेत्र में उजला कॅरियर बनाना चाहता हँू। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

कम्प्यूटरीकरण और इंटरनेट के विस्तार ने जहाँ एक ओर हमारे बीच की दूरियाँ मिटाई हैं तथा काम करने के ढंग में बदलाव किया है, वहीं वर्चुअल वल्र्ड से जुड़े हुए अपराधों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस डिजिटल युग में साइबर क्राइम के भी नए-नए रूप हमारे सामने आ रहे हैं। कभी वेबसाइट हैकिंग तो कभी क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, कभी ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग तो कभी पोर्नोग्राफी जैसे कई लीगल मामले हैं, जिनसे आज हमें दो-चार होना पड़ रहा है। इंटरनेट से जुड़े तमाम अपराधों को हैंडल करने के लिए साइबर लॉ का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण से वर्तमान में साइबर लॉ विशेषज्ञों की माँग काफी बढ़ गई है। कम्प्यूटर के इस युग में साइबर लॉ भविष्य की माँग है तथा कॅरियर की दृष्टिï से भी यह क्षेत्र बहुत संभावना वाला है। ऐसे युवा जो आधुनिक टेक्नो युग के टेक्निकल वातावरण में काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह क्षेत्र कॅरियर की दृष्टिï के बहुत उपयुक्त है। साइबर लॉ के कोर्सों में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं है। कुछ कोर्स स्नातक के बाद भी किए जा सकते हैं। चूँकि इस कॅरियर का मुख्य आधार आईटी है, इसलिए आईटी प्रोफेशनल्स भी इन कोर्सों के द्वारा अपने कॅरियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं। साइबर क्राइम के विभिन्न स्वरूपों से अवगत कराने तथा इन्हें नियंत्रित करने के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म दोनों तरह के होते हैं। इन कोर्सों में साइबर लॉ के उपयोग और साइबर अपराध की जाँच की विधि की ट्रेनिंग दी जाती है। प्रमुख कोर्सों में साइबर लॉ में डिप्लोमा तथा एडवांस डिप्लोमा प्रमुख है। साइबर लॉ प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार के ढेरों अवसर हैं, जैसे आईटी कंपनियों में साइबर कंसल्टेंट के रूप में, सुरक्षा एजेंसियों तथा पुलिस विभाग में साइबर क्राइम एक्सपर्ट के रूप में, ई-कॉमर्स तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों में, लॉ फर्मों में लीगल एक्सपर्ट (साइबर) के रूप में, साइबर अनुसंधान तथा साइबर लॉ ट्रेनिंग के लिए, शिक्षण संस्थानों में तथा विभिन्न बैंकों तथा फाइनेंशियल एजेंसियों में ढेरों अवसर हैं। ई-गवर्नेंस के अस्तित्व में आने से विभिन्न सरकारी विभागों में भी कार्य के अवसर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त स्वयं की भी साइबर लॉ कंसल्टेंसी खोली जा सकती है। साइबर लॉ का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ, पुणे, महाराष्ट्र । वेबसाइट- www.asianlaws.org एमिटी लॉ स्कूल, नोएड़ा। वेबसाइट- www.amity.org दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली। वेबसाइट- www.du.ac.in नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बंगलुरु। वेबसाइट- www.nls.ac.in

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान