मैं सिनेमेटोग्राफर बनना चाहता हूँ । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें ।

वर्तमान समय में फिल्मों में कैमरामैन का काम बेहद अहम हो गया है। एक फिल्म बनाने के दौरान बड़ी संख्या में कैमरों का प्रयोग आम बात हो गई है। फिल्म में इस्तेमाल किए जा रहे सभी कैमरों का समन्वय करने का काम एक व्यक्ति का होता है जिसे हम सिनेमेटोग्राफर कहते हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक लोग कैमरामैन से लेकर सिनेमेटोग्राफर तक अपने भविष्य को विस्तार दे सकते हैं। सिनेमेटोग्राफर का काम मुख्यत: इमेजेस से जुड़े सभी तकनीकी पक्षों का ध्यान रखना होता है। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए उसे लाइटिंग, लैंस निर्धारण, लैंस का सामंजस्य, फिल्टरेशन, एक्सपोजर और किस तरह की फिल्म का प्रयोग करना है आदि तय करना होता है। सिनेमेटोग्राफर को फिल्म के प्री और पोस्ट प्रोडक्शन में कलात्मक एवं उससे जुड़े तथ्यात्मक परिवर्तन करने का भी अधिकार होता है। फिल्म में रंगों का सुंदर संयोजन भी सिनेमेटोग्राफर की ही देन है। कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमेटोग्राफर पूरी कैमरा टीम का डायरेक्टर होता है। कॅरियर की दृष्टिï से इस क्षेत्र में पैसा और शोहरत दोनों हैं। शुरुआत में निश्चित आय न होते हुए भी इस क्षेत्र का आकाश बहुत विस्तृत है। लेकिन उन ऊँचाइयों तक पहुँचने का रास्ता मजबूत इच्छाशक्ति के साथ दृढ़ निश्चय, परिश्रम और धैर्य से होकर जाता है। सिनेमेटोग्राफी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान एवं उनसे संबंधित पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं- फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुणे-411004 (यहाँ से सिनेमेटोग्राफी में तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम किया जा सकता है।) द विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म टीवी एंड मीडिया आटर्स, मुंबई फिल्म सिटी, गोरेगाँव, मुंबई-65 (यहाँ से दो साल का सिनेमेटोग्राफी कोर्स किया जा सकता है।) एल.वी. प्रसाद फिल्म एवं टीवी एकेडमी, चेन्नई, 28, अरुणाचलम रोड, सालीग्राम, चेन्नई-93 (यहाँ से दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी किया जा सकता है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान