सिविल जज परीक्षा की तैयारी के लिए विधि से संबंधित पाठ्यक्रम हेतु एलएलबी करते समय जिन पुस्तकों को आपने पढ़ा है, उनके साथ बेअरएक्ट जैसे संदर्भों का उपयोग करते हुए तैयारी की जानी चाहिए है । इसके अलावा सामान्य अध्ययन की तैयारी हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ केंद्रित मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका, काम्पीटीशन सक्सेस रिव्यू, सामान्य ज्ञान दर्पण बहुत उपयोगी साबित होंगी । इन पत्रिकाओं में प्रकाशित सिविल जज परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र आपकी समग्र तैयारी हेतु काफी उपयोगी साबित होंगे । अत: परीक्षा की तैयारी हेतु इनका नियमित अध्ययन आवश्यक है । सिविल जज परीक्षा की तैयारी घर पर ही अच्छे संदर्भों के साथ यदि की जाए तो किसी कोचिंग क्लास की कोई आवश्यकता नहीं होती है । यदि आप अपने विधि विषय के प्राध्यापकों या अनुभवी वकीलों से मार्गदर्शन लें, तो वह भी लाभकारी होगा ।