मध्यप्रदेश में न्यायिक सेवा में जाने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल जज परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है । इस परीक्षा के तीन स्तर होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार । सिविल जज परीक्षा की तैयारी के लिए विधि से संबंधित पाठ्यक्रम हेतु एलएलबी करते समय जिन पुस्तकों को पढ़ा गया है, उनके साथ वेअरएक्ट जैसे संदर्भों का उपयोग जरूरी है । इसके अलावा सामान्य अध्ययन की तैयारी हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की मध्यप्रदेश केंद्रित मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका, काम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू, सामान्य ज्ञान दर्पण के अलावा रोजगार और निर्माण में प्रकाशित होने वाली सामान्य ज्ञान की सामग्री उपयोगी रहेगी । सिविल जज बनने के लिए वकालात संबंधी किसी अनुभव की जरूरत नहीं होती है ।