मैं सीआरपीएफ का कमांडेंट बनना चाहता हूँ। इसकी क्या प्रक्रिया हैै ? कृपया विस्तृत जानकारी देने का कष्ट करें।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक विशेष पुलिस फोर्स आती है, जिसे सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ कहते हैं। इसमें कुल पाँच पुलिस टुकडिय़ाँ आती हैं, जैसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज (सीआईएसएफ), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सश सीमा बल (एसएसबी)। इनमें से किसी भी फोर्स के लिए नियुक्ति का जिम्मा संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी का होता है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सर्वप्रथम असिस्टेंस कमांडेंट के तौर पर होती है। उक्त परीक्षा के लिए अकसर मार्च महीने में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसके बाद अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। इसके बाद देशभर के विभिन्न शहरों में यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। आयु सीमा 20 से 25 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय से स्नातक सुनिश्चित की गई है। अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं को उम्र-सीमा में पाँच वर्ष तक की छूट दी जाती है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान