स्कोलैस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट या सेट परीक्षा में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक हिस्सा ले सकते हैं । वे छात्र जो विदेश में जाकर स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए सेट परीक्षा आवश्यक होती है । भारत में वर्ष में इसकी छ: बार परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं । स्कोलैस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट तीन घंटे का होता है, जिसमें मौखिक, तर्कशक्ति, मैथ्स आदि की परीक्षा लेकर विभिन्न देशों से आए छात्रों की तुलना की जाती है। इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु निम्न पते पर संपर्क करें- यूनाइटेड स्टेट एजुकेशनल फाउंडेशन इन इंडिया, फुलब्राइस, हाउस, 12, हेली रोड, नई दिल्ली ।