मैं सेना में धर्म गुरु  बनना चाहता हूँ । इस हेतु मार्गदर्शन प्रदान करें ।

किसी भी विषय में स्नातक जिसकी उम्र 27 से 34 वर्ष के मध्य हो जूनियर कमीशंड अधिकारी (धर्म गुरु) के तौर पर सेना में भर्ती हो सकता है । ये धर्म गुरु विभिन्न धर्म ग्रन्थों और पुस्तकों के धर्म उपदेश सेना की रेजीमेंट और इकाई के धर्म संस्थानों में देते हैं । आप अपने धर्म के अनुसार सेना में धर्म गुरु के पद पर नियुक्त हो सकते हैं । आप हिन्दू हैं तो पंडित बन सकते हैं । अन्य मामले मसलन सिख- ग्रन्थी, बौद्ध-बौद्धिस्ट और मुसलमान होने पर मौलवी बन सके हैं । आप सेना में एक पंडित के तौर पर सम्मिलित हो सकते हैं । आपके पास संस्कृत में मध्यमा व हिन्दी में भूषण या फिर उसके समकक्ष संस्कृत या फिर हिन्दी में बी.ए. हों, किन्तु संस्कृत में मध्यमा और हिन्दी में भूषण न हों तो भी वे इस पद हेतु योग्य हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान