मैं सेरेमिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चमकीला करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

सेरेमिक उत्पादों को परिभाषित करने के अनेक तरीके हो सकते हैं, लेकिन सबसे बेहतर परिभाषा यह है कि ऐसा कोई भी उत्पाद जिसकी एक निश्चित आकृति हो, जो एक असंबद्ध पाउडर के रूप में नॉन मैटेलिक तथा इनऑर्गेनिक मैटीरियल से बना हो, जिसे विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा एक सेमी फिनिश्ड आइटम के रूप में परिवर्तित किया जाए, फिर आग में तपाने (हीट ट्रीटमेंट) से यह एक सॉलिड आइटम बन जाता है, जो आंशिक क्रिस्टलाइन तथा आंशिक विटरस स्ट्रक्चर होता है। इसे ही हम सेरेमिक उत्पाद कहते हैं। सेरेमिक पदार्थ से अत्याधुनिक उपयोग की वस्तुएँ बनाने की तकनीक ही सेरेमिक इंजीनियरिंग के नाम से जानी जाती है। सेरेमिक इंजीनियरिंग इनऑर्गेनिक, नॉनमैटेलिक मटीरियल्स से सेरेमिक सामान बनाने का विज्ञान और तकनीक है। वर्तमान समय में सेरेमिक इंजीनियरिंग के तहत औद्योगिक इस्तेमाल के लिए बहुत तेजी से नए-नए सेरेमिक मटेरियल्स का विकास किया जा रहा है। किचन वेयर, कान्क्रीट तथा टाइल्स जैसे ट्रेडिशनल सेरामिक उपयोग अब बहुत पुराने पड़ चुके हैं। सेरेमिक सामान का इस्तेमाल अब स्पेसक्राफ्ट में हीट रजिस्टेंट के रूप में भी होने लगा है। सेरेमिक मैटीरियल का यही विशेष स्वरूप इलेक्ट्रिकल्स, कैमिकल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कई तरह की एप्लीकेशंस को बढ़ावा दे रहा है। सेरेमिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिकल एप्लीकेशन के लिए सेरेमिक्स के कंपोनेंट, डिवाइस, मशीनों की प्रोसेसिंग, फेब्रिकेशन तथा विभिन्न तरह के ग्लास आदि से जुड़ी है। सेरेमिक इंजीनियरिंग की बी. टेक. डिग्री के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होती है। बी.टेक. के बाद गेट की परीक्षा देकर इस क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया जा सकता है। अत्याधुनिक शहरी विनिर्माण के लिए इम्प्रूव्ड मटेरियल का विज्ञान और तकनीक के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र का भी बहुत तेजी से विकास हुआ है। इस विकास ने खास क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन की जरूरत भी पैदा कर दी है। सेरेमिक पाउडर के विकास, फेरोइलेक्ट्रिक और डाईइलेक्ट्रिक क्षमताओं का विकास, सोर सेल, नैनोस्ट्रक्चर, तापरोधी मटेरियल्स का विकास आदि कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं। सेरामिक मेटल सिस्टम, कम्पोजिट और सर्जरी की जरूरतों के लिए फाइबर ऑप्टिक मटेरियल के क्षेत्र में विशेषज्ञता होनी आवश्यक है। रुचियों के अनुसार किसी भी तकनीक में विशेषज्ञता आपके करियर में चार चाँद लगा सकती है। वर्तमान समय में भारत में सेरेमिक इंडस्ट्री 15 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है। सेरेमिक इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री करके आप रिसर्च तथा टीचिंग के क्षेत्र में भी चमकीला करियर बना सकते हैं। कई बड़ी कंपनियाँ इस क्षेत्र में सेरेमिक इंजीनियरों की सेवाएँ लेती हैं। पारम्परिक क्षेत्रों से लेकर अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्रों में सेरेमिक इंजीनियरों की भारी माँग है। सेरेमिक इंजीनियरिंग के कोर्स इन प्रमुख संस्थानों में उपलब्ध हैं- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, (उत्तरप्रदेश)। सेन्ट्रल ग्लास एंड सेरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता। डिपार्टमेंट ऑफ सेरेमिक टेक्नोलॉजी, अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई (तमिलनाडु)। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीकानेर (राजस्थान)। कॉलेज ऑफ सेरामिक टेक्नोलॉजी, कोलकाता। पीडीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुलबर्गा (कर्नाटक)।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान