मैं होजियरी निर्माण के तहत बनियान तथा जांघिया निर्माण की यूनिट शुरू करना चाहता हूँ। इससे संबंधित मार्गदर्शन दें।

पुरुषों के लिए होजियरी उद्योग के तहत बनियान तथा जाँघिया जैसे अंतः वस्त्रों का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनका उपयोग प्रत्येक उम्र के पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं। होजियरी के बाजार में ब्रांडेड कंपनियों की कमी नहीं है। लेकिन यदि स्थानीय स्तर पर इन उत्पादों का निर्माण किया जाए तथा गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इन्हें विपणन कौशलता से बाजार में प्रस्तुत किया जाए तो ऐसी होजियरी निर्माण इकाई की सफलता की प्रचुर संभावनाएँ हैं। होजियरी निर्माण की इकाई की सफलता अच्छे कच्चे माल, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और बाजार रिसर्च पर निर्भर करती है। होजियरी निर्माण की इकाई शुरू करने के पहले इसके निर्माण संबंधी गहरे अनुभव की आवश्यकता होती है। होजियरी निर्माण के उद्योग विभाग या उद्यमिता विकास केंद्र से पहले इसके प्रोजेक्ट की लागत, बाजार अनुसंधान और उत्पादन हेतु ऋण संबंधी विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त करने के बाद इस इकाई को शुरू किया जाना चाहिए।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान