मैं होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता हूँ/चाहती हूँ । इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यता व विभिन्न संस्थाओं के पते बताइए ।

होटल व्यवसाय में कैरियर के उजले अवसर विद्यमान हैं । होटल मैनेजमेंट केटरिंग एंड न्यूट्रिशन का 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम नई दिल्ली स्थित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग द्वारा संचालित किया जाता है । यह पर्यटन मंत्रालय की स्वायत्त संस्था है । होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है । प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा तथा अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष है । चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होता है । लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है, जिसमें गणित, तार्किक योग्यता, अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं । होटल मैनेजमेंट, केटरिंग एवं न्यूट्रीशन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद डेढ़ वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है । होटल उद्योग से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों के नाम हैं- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (ताज ग्रुप ऑफ होटल), रोजा बाग, औरंगाबाद-431001, ओबेराय स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, शामनाथ मार्ग, नई दिल्ली 110054, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट मॉडल इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कैम्पस, गोविंदपुरा, भोपाल 462026, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नॉलॉजी एंड एप्लाइड, न्यूट्रिशन, वीर सावरकर मार्ग दादर, मुंबई 4000028, इंस्टीट्यूट ऑफ केटरिंग टेक्नॉलॉजी एंड न्यूट्रिशन, सेक्टर सी, अलीगंज लखनऊ 226020, वेल्कम ग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, वेली न्यू मणिपाल 576119 ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान